अगस्त महीने में होने वाली CM रैली से पहले ही राजनीति शुरू

7/24/2016 3:01:09 PM

सोनीपत (पवन राठी): गोहाना में अगस्त महीने में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली से पहले राजनीति तेज हो गई है। 

 

गोहाना के कांग्रेस पार्टी से विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकद्दमें बनाने का काम किया है और सरकार ने सत्ता में आने के जो वादे किए थे आज उन वादों से बीजेपी सरकार मुकर रही है।

 

आज महंगाई लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही है, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। आज प्रदेश मे दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे है। बीजेपी के नेता दलितों पर लगातार गलत टिप्पणियां कर रहे है, जिसके विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने गोहाना में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फुंका है और कांग्रेस पार्टी का ये विरोध जारी रहेगा।  

 

विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि गोहाना की जनता के लिए 50 करोड़ की घोषणा गोहाना व 50 करोड़ की घोषणा ग्रामीण के विकास को लेकर करे, जिससे गोहाना में विकास हो सके। इसके इलावा गोहाना के लोगों की जो पहले की डिमांड पेंडिग पड़ी है। उनपर काम जल्द शुरू करवाने का काम करें और गोहाना के लिए एक रेल कोच फैक्टरी की घोषणा करे।