स्वास्थ मंत्री के आदेश पर नागरिक होस्पिटल में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

6/18/2019 6:10:23 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल के एक ठेकेदार के खिलाफ स्वास्थ मंत्री अनिल विज की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल ठेकेदार के पास आउट सोसरसिंग पर कर्मचारियों को नोकरी लगाने का ठेका है जिसमें ठेकेदार पर ज्वाइनिंग के बदले पैसे मांगने का आरोप लगा और इसकी शिकायत स्वास्थ मंत्री अनिल विज के पास गई थी जिस पर अब ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

नागरिक हॉस्पिटल सोनीपत में जनवरी 2019 में आउट सोर्सिंग पर कर्मचारी लगाने का ठेका परविंदर शर्मा नाम के ठेकेदार को मिला। जिसके बाद वहां पर पहले काम करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाए कि नए ठेकेदार ने उन्हें दोबारा ज्वाईन करवाने के बदले पैसे मांगे ओर पैसे नही देने पर उन्हें ज्वाइन नही करवाया गया। उसके बाद आउट सोर्सिंग से निकाले गए कर्मचारियों ने हाइकोर्ट में केस कर स्टे लिया और स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत की गई जिस पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वही इस मामले में जब ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने कहा कि वो जांच में पूरे तरीके से सहयोग किया जाएगा। जो कर्मचारी उनके पास आए थे उन्हें दोबारा ज्वाइन करवा दिया गया था।


 

 

Isha