निर्माण ठंडे बस्ते में, कक्षाएं 5 अगस्त से होंगी शुरू!

7/20/2019 12:29:48 PM

सोनीपत (दीक्षित): आई.आई.आई.टी. (भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) किलोहड़द का निर्माण कार्य एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला गया है।  वहीं, राहत की बात यह है कि ट्रिपल आई.टी. की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ये कक्षाएं फिलहाल राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में गत वर्ष शुरू हुए आई.आई.टी. (भारतीय आयुॢवज्ञान संस्थान) के एक्सटैंशन कैंपस के भवन में अस्थायी रूप से लगाई जाएंगी। कक्षाएं शुरू करने की पूरी तैयारी की ली गई है। 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिनमें शुरूआत में 120 सीटें निर्धारित की गई हंै। 

वहीं, किलोहड़द में ट्रिपल आई.टी. का निर्माण कार्य फिर एक बार ठंडे बस्ते में चला गया है। यहां पट्टानामा कैंसिल होने के बाद सर्कल रेट पर जमीन खरीदने की डील हुई थी लेकिन अब पंचायती राज विभाग ने रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भेजी तो उसमें जिक्र किया गया है कि पंचायती जमीन को मार्कीट रेट में बेचने की बात कही है, जिस पर सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया है कि सी.एम. दरबार में फाइल अटकी है। सी.एम. कार्यालय से कहा गया है कि जमीन को सरकार खरीद रही है तो मार्कीट रेट नहीं, सर्कल रेट पर ही जमीन खरीदी जानी चाहिए। ऐसे में फिलहाल ट्रिपल आई.टी. का निर्माण कार्य शुरू होने में संशय है।  

Isha