नशे की लत पूरी करने को बने झपटमार, 12 मोबाइल छीने

7/18/2018 1:27:59 PM

सोनीपत: नशे की लत पूरी करने को झपटमारी करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित नशे की लत पूरी करने 12 मोबाइल फोन छीनने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपित छीने गए मोबाइल को औने-पौने दामों में बेच नशा खरीदते थे। स्पैशल स्टाफ  के हत्थे चढ़े तीनों झपटमार मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस आरोपियों के पास से 12 मोबाइल व वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ  रमन कालिया, संजीव उर्फ  लुई व सज्जन उर्फ  डाक्टर गन्नौर के गांधीनगर के रहने वाले हैं। तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक स्पैशल स्टाफ  में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप, मुख्य सिपाही राजेश, अनिल व सिपाही प्रवीन गश्त पर थे। जब टीम गन्नौर फ्लाईओवर के पास गढ़ी झिंझारा मोड़ के पास मौजूद थे। सूचना मिली कि 3 युवक चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने वहां आने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद बताई गई मोटरसाइकिल पर 3 युवक आते दिखाई दिए तो टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 12 मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्होंने अपनी पहचान गन्नौर के गांधीनगर निवासी अरुण उर्फ  रमन कालिया, संजीव उर्फ  लुई व सज्जन उर्फ  डाक्टर के रूप में दी। पिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
 

Deepak Paul