नैशनल हाईवे के किनारे लगाए जा रहे बिजली के खम्भे

9/27/2016 4:51:44 PM

खरखौदा (पंकेस): शहर के सांपला मार्ग पर इन दिनों बिजली निगम की ओर से खम्भे लगाकर नई बिजली लाइन लगाई जा रही है। यह कार्रवाई उस दौरान की जा ही है जब इस मार्ग को नैशनल हाईवे का दर्जा प्रदान किया जा चुका है और किसी भी दिन इस सड़क के विस्तारीकरण का काम शुरू किया जा सकता है। ऐसे में बिजली निगम आगामी समय को बगैर ध्यान में रखकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दे रहा है जबकि खुद राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी की ओर से बाकायदा सड़क के आसपास इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई को न करने की हिदायत जारी कि गई हैं। खरखौदा से सांपला की ओर जाने वाले मार्ग पर इन दिनों बिजली निगम नई बिजली की लाइन लगा रहा है जबकि उक्त मार्ग को एन.एच. घोषित किया जा चुका है ओर जल्द ही इस मार्ग को चौड़ा किया जाना है।


ऐसे में निगम दूरदर्शी सोच का परिचय देने की बजाय बिल्कुल मार्ग के पास में ही खम्भे लगा रहा है। यह कार्रवाई बिजली निगम ऐसे समय में अंजाम दे रहा है जब उसे इस प्रकार की कार्रवाई करने पर पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी की ओर से बाकायदा पत्र लिखकर चेताया जा चुका है। बहालगढ़ से वाया खरखौदा होते हुए उक्त मार्ग लोहारू तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका। जिसका जल्द ही विस्तारीकरण होना है लेकिन यह सब जानते हुए भी बिजली निगम की ओर से मार्ग से दूर खम्भे लगाने की बजाय सड़क के पास खम्भे लगाकर नई बिजली लाइन लगाने का काम किया जा रहा है।