परिवार गया था शादी में, चोर ले उड़े कैश और गहने

11/29/2017 2:34:43 PM

गोहाना(अरोड़ा):शहर में स्थित मेन बाजार की डा. नंदलाल वाली गली में एक जूते विक्रेता के घर चोरी हो गई। पूरा परिवार दिल्ली में रोहिणी में एक शादी में गया हुआ था। जाते-जाते चोर आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज नालियों में फेंक गए जिससे परिवार को चोरी की जानकारी मिली। 19 मिनट में हुई चोरी की पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. के कैमरों में कैद हो गई जिसमें तीनों चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। चोरी पूर्वनगर पार्षद कृष्ण गोपाल चिन्दा के भतीजे दीपक चिन्दा पुत्र स्व. रमेश चिन्दा के घर हुई। दीपक चिन्दा की पुरानी सब्जीमंडी के निकट चिन्दा शू पैलेस से दुकान है। दीपक अपनी पत्नी वंदना और मां उर्मिला के साथ दिल्ली स्थित रोहिणी में एक शादी में गया हुआ था। पीछे से वीरान पड़े घर में पसरे सन्नाटे का चोरों ने खूब फायदा उठाया तथा मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसने के बाद नई खरीदी लोहे की अलमारी का लॉकर तोड़ डाला। लॉकर में 70 हजार रुपए नकद तथा एक लाख रुपए करीब के सोने और चांदी के गहने तथा सिक्के थे।

कमाल इस बात का है कि चोरी की जानकारी सुबह 7 बजे तक हुई जब मेन बाजार में सम्मत पंसारी की दुकान के पास सफाई कर्मचारी ने नाली में से कूड़ा निकाला और उसमें दस्तावेज थे। इन्हीं दस्तावेजों में आधारकार्ड पर छपे फोटो को देख कर परिवार को सूचित किया गया। यानी चोर जाते-जाते कैश और गहनों को छोड़ कर चुराए दस्तावेज नाली में फैंकते गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। इस फुटेज के हिसाब से चोर 3 थे। एक चोर पहले आया और देख कर चला गया। थोड़ी देर बाद 2 और चोर आए जो दीपक चिंदा के घर में तड़के 3.11 मिनट से 3.30 बजे तक रहे। दोनों फुटेज में सी.सी.टी.वी. फुटेज में तीनों अज्ञात चोरों के चेहरे स्पष्टï रूप से दिखाई दे रही हैं। पीड़ित परिवार ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।