सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक खत्म, 8 को भारत बंद का ऐलान

12/4/2020 6:50:54 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को 50 से ज्यादा किसान संगठनों की कोर कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक 6 घंटे तक चली। बैठक में फैसला लिया गया है कि कल सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक होगी और बैठक में सबसे पहले कृषि कानूनों की वापसी का एजेंडा रखा जाएगा, इसके बाद ही बैठक आगे बढ़ेगी। वहीं कल ही पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के पुतलों का दहन होगा। इसके साथ 8 दिसंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है।



नए कृषि कानूनों को लेकर किसानो का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। किसान पिछले 9 दिन से दिल्ली सीमाओं पर डटे हुए हैं। वह मांग कर रहे हैं कि इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। इसके लिए अब पांच दिसंबर को फिर से वार्ता होगी। जिसमें देखना होगा कि क्या हल निकलता है। 

vinod kumar