मानव श्रृंखला बनाकर दिया ‘मेरा वोट-मेरा संकल्प’ का संदेश

4/21/2019 11:01:53 AM

सोनीपत(ब्यूरो): प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12 मई को लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतदान किया जाएगा। इस दिन प्रत्येक व्यक्ति अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देने के लिए जरूर मतदान केंद्रों पर जाए।रंजन शनिवार को मुरथल रोड स्थित श्रीजी इंटरनैशनल स्कूल में स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से पहुंचे स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों व सामाजिक-धार्मिक संगठनों से जुड़े हजारों लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की शुरूआत डा. शालीन ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। ए.डी.सी. जयबीर सिंह आर्य ने चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बैसेडर एवं पैरालिम्पियन अमित सरोहा का स्वागत किया। वहीं, एस.डी.एम. विजय सिंह ने स्कूल के चेयरमैन राकेश कुच्छल को पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान हजारों स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, विभिन्न एन.जी.ओ. व सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर चुनाव जागरूकता गीत भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सी.टी.एम. शंभू राठी, एस.डी.एम. खरखौदा श्वेता सुहाग, एस.डी.एम. गन्नौर सुरेंद्र पाल, डी.आर.ओ. ब्रह्मप्रकाश अहलावत, निर्वाचन तहसीलदार सरला कौशिक, कार्यक्रम की को-ऑॢडनेटर संगीता गौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

kamal