HTET Result: सोनीपत में 16 हजार 343 परीक्षार्थियों में से महज 1442 पास

1/11/2020 12:18:16 PM

 सोनीपत(स.ह.): चंद वर्षों पहले तक शिक्षा का हब कहलाने वाला सोनीपत शिक्षा के क्षेत्र में अब लगातार पिछड़ता जा रहा है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019 में आयोजित हुई एच.टैट. की परीक्षा के परिणामों में सोनीपत टॉप 3 जिलों में शामिल नहीं हो पाया है। लैवल-3 की परीक्षा में तो सोनीपत का परीक्षा परिणाम प्रदेश में 12वें स्थान पर रहा। जिले में कुछ 16 हजार 343 परीक्षार्थियों ने एच.टैट. की परीक्षा दी थी, जिनमें से महज 1442 परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं।

दरअसल, सोनीपत जिला एजुकेशन के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा काफी आगे रहता था। नई-नई यूनिवर्सिटी खुलने, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्कूलों के साथ-साथ सोनीपत शहर में गली-गली में खुले कोचिंग सैंटरों की वजह से सोनीपत को शिक्षा का हब माना जाता था परन्तु विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों में सोनीपत के परीक्षार्थी बेहतर परिणाम नहीं दे पा रहे हैं। एच.टैट. के परीक्षा परिणामों से भी जिलावासियों को निराशा झेलनी पड़ी है। एच.टैट. की परीक्षा गत नवम्बर 2019 में आयोजित की गई थी। 

लैवल-2 की परीक्षा में सोनीपत के 5 हजार 995 परीक्षार्थी बैठे थे
एच.टैट. के परीक्षा परिणामों में सोनीपत से महज 1442 परीक्षर्थी पास हुए है। पास परीक्षार्थियों की संख्या में 966 लड़कियां व 476 लड़के शामिल हैं। हालांकि, अगर पास प्रतिशत की बात करे तो लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बेहतर परिणाम दिया है। लैवल-1 की परीक्षा में 5 हजार 386 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 559 परीक्षार्थी पास हुए हैं। लैवल-1 में 1400 लड़कों में से 196 लड़के पास हुए हैं, जबकि 3 हजार 986 लड़कियों में से 363 लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, लैवल-2 की परीक्षा में सोनीपत के 5 हजार 995 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 1382 लड़के और 4613 लड़कियां थीं। लड़कों में 225 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि लड़कियों में 456 परीक्षार्थी पास हुए हैं। लैवल-3 के लिए सोनीपत से 4 हजार 962 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बैठे 1231 लड़कों में से 55 लड़के पास हुए हैं, जबकि 3 हजार 731 लड़कियों में से 147 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। 

लैवल-3 में 12वें तो लैवल-1 में चौथे स्थान पर रहा सोनीपत 
एच.टैट. की परीक्षा परिणामों में सोनीपत इस बार काफी पिछड़ गया है। लैवल-3 के परीक्षा परिणामों में सोनीपत का परीक्षा परिणाम सिरसा, पानीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, झज्जर, हिसार, गुरुग्राम, फतेहाबाद व भिवानी आदि जिलों के बाद कम रहा है। लैवल-2 की बातें करें तो परिणाम देने में सोनीपत से सिरसा, पानीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, झज्जर, हिसार व फतेहाबाद आदि जिले आगे रहे। लैवल-1 में हालांकि सोनीपत की स्थिति में सुधार हुआ और सोनीपत से आगे सिर्फ भिवानी, चरखी दादरी और झज्जर जिला ही रहा। 

कुलदीप दहिया, जिला     शिक्षा अधिकारी, सोनीपत ने कहा कि एच.टैट. परीक्षा का परिणाम घोषित दिया गया है। सोनीपत जिले के करीब 1442 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। जिले से 16 हजार से अधिक परीक्षाॢथयों ने विभिन्न लैवल की परीक्षा दी थी। एच.टैट. की परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और नकल रहित आयोजित की गई थी। 
    

Edited By

vinod kumar