प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगे 11 लाख, मामला दर्ज

5/22/2019 12:48:34 PM

गन्नौर (नरेंद्र): प्लाट देने के नाम पर के.डी. नगर निवासी एक व्यक्ति ने सनपेड़ा के रहने वाले एक युवक के साथ 11 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सनपेड़ा निवासी किताब कौर ने पुलिस को दी शिकायत दी है कि उसे के.डी. नगर निवासी विरेंद्र मान ने जमीन देने के नाम पर 20 नवम्बर 2015 को 11 लाख रुपए का इकरारनामा कर रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी।

किताब कौर ने बताया कि के.डी. नगर निवासी विरेंद्र मान जो कि उनका रिश्तेदार भी है, ने मेरे पति के साथ 2015 में इकरारनामा किया। इसके बाद मेरे पति ने जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही तो रजिस्ट्री कराने के लिए बहकाता रहा। 22 जनवरी 2019 को मेरे पति ने आई.जी. रोहतक रेंज को शिकायत दी। 28 मार्च 2019 को पति का देहांत हो गया। जब तक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई थी। पुलिस ने आई.जी. रोहतक रेंज के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।

Isha