अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रक से पकड़ी 4200 पेटी शराब

5/2/2020 2:03:28 PM

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत एसटीएफ और मुरथल थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 1 पर हंस ढाबे पर अवैध रूप से खड़े छह ट्रक से 4200 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। सभी ट्रक ड्राइवर फरार हो गए है। वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



देश में कोरोना के चलते लॉक डाउन है और शराब तस्कर लगातार अवैध शराब की तस्करी में जूटे हुए है। सोनीपत में एसटीएफ और मुरथल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए नेशनल हाई वे 1 पर बने हुए हंस ढ़ाबे से छह ट्रक से जोकि पंजाब नम्बर के है उनमें से 4200 पेटी शराब बरामद की गई है। सभी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताए जा रहे है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर अजमेर ने बताया कि एसटीएफ ने हमें सूचना दी थी कि हंस ढ़ाबे पर छह ट्रक से 4200 पेटी शराब बरामद की है। हमनें इस मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, मौके से सभी ड्राइवर फरार है।

Edited By

Manisha rana