तालाब बने अंडरपास, मुसीबत में दिखे वाहन चालक

7/16/2019 2:54:23 PM

सोनीपत:  शहर में हुई झमाझम बरसात की वजह से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर के मुख्य सड़कों पर जहां घुटनों तक पानी जमा हो गया था, वहीं शहर के प्रमुख रेलवे अंडरब्रिजों की स्थिति तालाब जैसी बन गई थी। सारंग रोड अंडरब्रिज और शनि मंदिर अंडरब्रिज के नीचे पानी जमा होने की वजह से रेल लाइन पार करना वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो गया। अधिकतर वाहन चालकों ने ओवरब्रिज का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से गोहाना रोड फाटक पर बने रेल ओवरब्रिज पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। शहर के कई जगहों पर वाहन भी पानी में फंसकर बंद हो गए। वहीं, दूसरी तरफ तेज हवा के साथ हुई झमाझम बरसात के बीच शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूॢत भी बाधित रही। 

Isha