प्रधान सचिव ने किया सोनीपत व गन्नौर मंडियों का दौरा

4/23/2019 2:12:52 PM

सोनीपत: रविवार को गोहाना मंडी का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी ने सोनीपत तथा गन्नौर की नई अनाज मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडियों में आढ़तियों तथा किसानों की समस्याएं सुनते हुए खरीद एजैंसियों को उठान और भुगतान समय पर करने के सख्त निर्देश जारी किए। यही नहीं उन्होंने उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सुबह व शाम को अतिरिक्त समय लगाने के निर्देश भी एफ.सी.आई. को दिए हैं। 

दरअसल, मौजूदा खरीद प्रक्रिया में मंडियों में समय पर उठान न होना एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। इसके अतिरिक्त आढ़ती भी खरीद प्रक्रिया से अधिक खुश नहीं हैं। अपनी मांगों को लेकर कई दिनों तक आढ़तियों ने हड़ताल भी की थी। ऐसे में मंडियों की व्यवस्था जानने और किसानों व आढ़तियों की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी शनिवार व रविवार को सोनीपत जिले की अनाज मंडियों का दौरा करने के लिए पहुंचे थे। 

kamal