सौगात : सारंग रोड रेलवे पार्क में बनेगी हट, बच्चों के लिए लगेंगे झूले

6/23/2019 1:17:40 PM

सोनीपत (ब्यूरो): मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि सारंग रोड रेलवे पार्क में छोटे बच्चों के लिए झूले लगाने तथा आगंतुक नागरिकों के लिए 2 हट बनाने की मांग को मंजूर किया। उन्होंने पार्क के गेट बदलवाने की मांग को भी मंजूरी दी, ताकि आवारा पशु पार्क में प्रवेश न कर सकें।

शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सारंग रोड रेलवे पार्क में नगर निगम द्वारा 200 लीटर क्षमता का वाटर कूलर का लोकार्पण किया, जो 100 लीटर क्षमता के आर.ओ. और 1000 लीटर क्षमता की टंकी के साथ नगर निगम द्वारा स्थापित किया गया है।  सुबह-शाम सैर करने वाले नागरिकों की मांग पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पार्क परिसर में 2 हट बनाने तथा छोटे बच्चों के लिए झूले लगाने की मंजूरी दी। इसके साथ ही पार्क में आवारा पशुओं के आगमन को प्रतिबंधित करने के लिए गेट बदलवाने के भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में चल रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया तथा नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरेंद्र, सोनू कालरा, अशोक, आनंद, ब्रह्मजीत सिंह, अमित जैन व नीरज खापरा आदि मौजूद रहे। 

लायंस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर का किया शुभारंभ
सुबह साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सैक्टर 15 स्थित पार्क में लायंस क्लब द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया तथा आमजन को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया, ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।  वर्मा पैथलैब के सहयोग से आयोजित शिविर में 125 नागरिकों के ब्लड सैम्पल लिए गए, जिसकी शूगर, थायराइड समेत विभिन्न जांच करवाई जाएंगी। इस दौरान लायन अनिल सेठ, नीलम सेठ, राजेंद्र गोयल, संजय दलाल, अनिल लूथरा, अजय चुघ, पुरुषोत्तम शर्मा, सतप्रकाश शर्मा, विनोद गुलिया, नरेश गोयल, मोहन लाल बडौली, विकास जैन, बी.के. जैन, संजीव मलिक, अशोक गर्ग व महेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

Isha