स्वच्छता सर्वेक्षण 2019: ओ.डी.एफ. में प्लस रेटिंग के लिए केंद्रीय टीम ने जांची शौचालयों की दशा

1/10/2019 2:26:46 PM

सोनीपत: स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में सोनीपत शहर के शौचालयों की क्या स्थिति है व शहरवासी शहर को खुले से शौचमुक्त बनाने के लिए कितने गंभीर हैं, इसके लिए बुधवार को केंद्रीय टीम सोनीपत में पहुंच गई हैं। टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर न सिर्फ शहर के शौचालय की स्वच्छता को परखा बल्कि राहगीरों से शौचालयों से संबंधित फीडबैक भी लिया। टीम के सदस्यों ने अलग-अलग होकर कार्य किया। बता दें कि शहर की स्वच्छता को सर्वे के आधार पर मापने के लिए 4 जनवरी से पूरे देश भर के 4 हजार से अधिक शहरों का सर्वेक्षण शुरू हो गया है।

जिसके चलते पहले चरण के सर्वेक्षण में शहर के शौचालयों की स्वच्छता व शहर को खुले से शौचमुक्त करने के लिए ओ.डी.एफ. में प्लस रेटिंग देने के लिए केंद्रीय टीम ने निरीक्षण करना है। शौचालयों की स्वच्छता को परखने के लिए केंद्रीय टीम ने शहर में दस्तक देते हुए शनि मंदिर स्थित शौचालयों का निरीक्षण किया, इसके बाद शहर के कई बड़े स्कूलों में भी शौचालयों की स्वच्छता परखने के लिए टीम के सदस्य गए। टीम ने पहले दिन सबसे व्यस्त मार्गों के शौचालयों की स्वच्छता को परखते हुए वहां से आवागमन करने वाले राहगीरों से इनके बारे में फीडबैक भी। सोनीपत शहर के बाद टीम गन्नौर, खरखौदा व गोहाना में भी जाएगी। 

Deepak Paul