सोनीपत आई.टी.आई. में शुरू होंगी 3 नई ट्रेड

6/21/2019 12:35:25 PM

सोनीपत (ब्यूरो): सरकार ने कौशल विकास का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के लिए कई नए प्रयास किए गए हैं। प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कई नई ट्रेड शुरू की गई हैं।  खास बात यह है कि इन नई टे्रडों में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि भविष्य में किस क्षेत्र में पारंगत युवाओं की मांग उद्योगों में रहेगी। इसी के अंतर्गत सोनीपत आई.टी.आई. में 3 नई ट्रेड शुरू की गई हैं। ये तीनों कोई एक वर्ष अवधि के होंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने इसके अलावा सोनीपत आई.टी.आई. में 2 अन्य ट्रेड औद्योगिक इकाई के सहयोग से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिनमें उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप कोर्स शुरू किए गए हैं। साथ ही फरमाणा, गन्नौर व सोनीपत की महिला आई.टी.आई. के लिए भी एक-एक नई ट्रेड शुरू की गई है। वहीं, मुंडलाना के नए आई.टी.आई. भवन का आगाज 3 ट्रेड्स के साथ किया गया है। इधर, जुआं आई.टी.आई. की ड्राइंग तैयार, सरकार की मंजूरी के लिए भेजी

जुआं में बनने वाली आई.टी.आई. के निर्माण के बाद आसपास के लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव को सुविधा मिलेगी। फिलहाल, यह इस आई.टी.आई. की कक्षाएं सोनीपत आई.टी.आई. में ही चल रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 जनवरी 2018 को जुआं में आई.टी.आई. निर्माण की घोषणा की गई। इसके बाद जुआं की पंचायत ने गांव की पंचायती जमीन को आई.टी.आई. निर्माण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दी। 2 मंजिला आई.टी.आई. के निर्माण पर करीबन साढ़े 5 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

Isha