जल-भराव से परेशान लोग, प्रशासन की खुली पोल

8/12/2016 7:55:45 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गोहाना में 3 घंटे से भी ज्यादा तक तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर प्रशासन के सीवरेज व्यवस्था के सफाई की पोल खोल कर रख दी। शहर मे सीवरेज व्यवस्था ठीक नहीं होने से सड़कों व गलियों के साथ-साथ लोगों के घरों व दुकानों में जल-भराव की स्थिति पैदा हो गई।गोहाना के विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बारिश से निपटने का इंतजाम पहले नहीं किया। वही गोहाना मे बारिश के चलते बरोदा रोड पर एक दुकान की छत गिर गई जिस से दुकान मे रखा सारा समान खराब हो गया और दुकानदार बाल-बाल बच गया। 

 
स्थानीय लोगों की माने तो शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जिसके चलते सभी सीवरेज बंद पड़े है। जिस वजह से लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया। लोग किसी न किसी चीज से अपने घरों व दुकानों से पानी निकलते हुए नजर आए।