सोनीपत में फिर दिखा रफ़्तार का कहर...बड़ा हादसा टला

8/31/2016 7:19:12 PM

सोनीपत (पवन राठी): राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर बुधवार दोपहर पिपली खेड़ा गांव के सामने एक निजी स्कूल की क्रुजर गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में क्रुजर गाड़ी में सवार करीब 16 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी. ओमप्रकाश व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए गन्नौर व सोनीपत के निजी अस्पतालों में भिजवाया दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छुट्टी होने के बाद सोनीपत के जेपी जैन स्कूल की क्रुजर गाड़ी गांव पिपली खेड़ा रूट के बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए निकली थी। जब क्रुजर गाड़ी सनपेड़ा जाने के लिए जीटी रोड पर बने अवैध कट से मुड़ने के लिए रूकी तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही क्रुजर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लगभग 16 बच्चे घायल हो गए जिसमें गांव सनपेड़ा निवासी आठवीं कक्षा के छात्र देव पुत्र पवन, पांचवी कक्षा की छात्रा प्रिया पुत्री प्रवीन, रामनगर निवासी मोहित पुत्र सोमदत्त, उमेदगढ़ निवासी किस्मत पुत्री दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस में दी। सूचना पाते ही गन्नौर के डी.एस.पी. ओमप्रकाश व तहसीलदार हरिओम अत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल बच्चों को ईलाज के लिए बिना देरी उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे ले कर चालक की तालाश शुरू कर दी है।