नीली बत्ती लगाकर शराब से भरे ट्रक को लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

8/29/2016 7:58:01 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत सी.आइ.ए. स्टाफ सोनीपत पुलिस ने नीली बत्ती लगाकर हथियार के बल पर शराब से भरा ट्रक लूटने व अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हिसार के गांव उकलाना का रहने वाला तिलकराज, फरीदपुर का रहने वाला अमित उर्फ मीता व मंदीप, किनाला का रहने वाला विकास व चमारखेड़ा का रहने वाला मंदीप उर्फ धोला है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 25 लाख रुपए की 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। 

 
 
पुलिस अधीक्षक हरदीप सिंह दून ने बताया कि 18 अगस्त को झज्जर के गांव सौलद्धा निवासी संजय ने बताया था कि वह ट्रक में 1200 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर अंबाला से गुड़गांव जा रहा था। खरखौदा के पास नीली बत्ती लगी गाड़ी सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया था और बाद में उसे रास्ते में फेंककर ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में सी.आइ.ए. प्रभारी इंदीवर की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को बरवाला के पास से काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, दो गाड़ी व लूटी गई शराब को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।