1 महीने से बंद पड़े मकान में पहले की चोरी फिर लगा दी आग

6/10/2017 1:36:48 PM

गोहाना(अरोड़ा):गांव रिंढ़ाणा में पिछले करीब 1 महीने से बंद मकान में पहले चोरी की गई और फिर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना देने पर बरोदा थाना पुलिस ने मौके के जांच के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग गोहाना को भी सूचित किया गया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ग्रामीण बारू पुत्र मुंशीराम, उनका भाई छोटू, पत्नी निर्मला व 2 बेटे संदीप व कुलदीप किसी आपराधिक मामले में करीब 1 महीने से सोनीपत जेल में बंद हैं। मकान मालिक बारू की भाभी बीरमति ने बताया कि वह शुक्रवार प्रात: 5 बजे अपने पुराने मकान में उपले लेने के लिए गई थी। तब उन्होंने बारू के मकान से कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने घर पहुंच कर अपने परिवार को बताया। जब उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मकान के बाहर वाले दरवाजे पर ताला लगा हुआ था जबकि मकान के अंदर आग लगी हुई थी।

घटना की सूचना मिलने पर अपने मायके पहुंची बारू की पुत्रियां कविता, प्रियंका, उनकी भाभी बीरमति, भाई भीरा, मास्टर श्रीचंद व रमेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही कुछ लोग हैं, जिनकी पहचान हो चुकी है। आरोपी मकान की छत से सीढ़ियों के जरिए मकान के अंदर पहुंचे और अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ कर पहले जेवरात चुराए और फिर मकान में आग लगा दी। बारू के परिवार के लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।