नहर में डूबने से छात्र की मौत

3/18/2018 11:30:21 AM

खरखौदा(ब्यूरोे): गांव खांडा में नहर में डूबने से 9वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई, जिससे घर का इकलौता चिराग बुझ गया। ग्रामीणों द्वारा शव को एन.सी.आर. वाटर चैनल से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। 

एन.डी.आर.एफ . को भी बुलाया गया, परन्तु इससे पहले ही ग्रामीणों ने बच्चे के शव को निकाल लिया। इस अवसर पर एस.डी.एम. राकेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार व एस.एच.ओ. वजीर सिंह मौजूद रहे। खांडा निवासी 9वीं का छात्र सन्नी पेपर देकर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घर आया और अपने 6 साथियों के साथ खांडा-झरोठ गांव के बीच पाई माइनर पर नहाने के लिए चला गया। जब वह सभी दोस्त पाई माइनर में नहा रहे थे तो सन्नी एन.सी.आर. चैनल में गिर गया।

सुबह सन्नी के शव की तलाश शुरू की गई। कोई सुराग नहीं लगा, लेकिन उसकी साइकिल मिल गई। इसके बाद नहर के पानी को बंद करवाया गया। जिसके करीब 3 घंटे के बाद सन्नी के शव को नहर से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

Punjab Kesari