बुजुर्ग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

2/20/2019 11:52:35 AM

सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-3 के पास मंगलवार सुबह बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग महिला ने टे्रन के आगे कूदकर जान दे दी, जिसकी पहचान रत्नी (60) पत्नी रतन सिंह निवासी गनौर के रूप में हुई। जी.आर.पी. ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि प्लेटफार्म-3 की तरफ एक बुजुर्ग महिला बुरी अवस्था में टै्रकों के बीच गिरी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जी.आर.पी. ने घटनास्थल का मुआयना किया तो महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली गई, जिसमें महिला की पहचान गन्नौर निवासी के रूप में हुई। परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि रत्नी देवी काफी समय से शूगर व टी.बी. की बीमारी से परेशान चल रही थी। बीमारी के चलते उसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा था लेकिन वह अस्पताल से सुबह साढ़े 5 बजे निकल गई और सीधे रेलवे स्टेशन पर आकर टे्रन के आगे कूद गई, जिसकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। 

Deepak Paul