लॉकडाऊन में सड़कों पर टफरी पड़ी महंगी, फर्जी पास लगाकर घूम रहे लोगों की ली खबर

4/3/2020 4:26:12 PM

सोनीपत (ब्यूरो) : लॉकडाऊन के दौरान बेवजह टफरी करने वाले बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ए.डी.सी. दिनेश यादव के नेतृत्व में पुलिस सड़क पर रही। ताज्जुब की बात है कि बाहर निकलने के लिए लोग फर्जी पास तक लगा रहे हैं। इसका खुलासा ए.डी.सी. के नेतृत्व में जांच करने निकली पुलिस टीम ने किया है। कई ऐसे लोगों को पकड़ा गया जिनकी गाडिय़ों पर बिना प्रशासन की अनुमति के आपात सेवाओं का पास लगा था। 

इनको जब्त करने के साथ चालान भी किए गए हैं। प्रशासनिक टीम ने जब आपत्ति जताई तो एक मैडीकल स्टोर संचालक बोला कि हम तो आपकी मदद कर रहे हैं। इस पर टीम ने जवाब दिया कि मनमानी करने वालों की मदद की जरूरत नहीं है। उन्होंने गाड़ी जब्त करने के साथ चालान भी कर दिया। जांच में पाया गया कि किसी ने भोजन सेवा के नाम पर खुद प्रिंट निकालकर पास लगाया है तो किसी ने मैडीकल सॢवसिज का पास चस्पा कर रखा है। इन पर प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं थी। पुलिस टीम ने इन वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए और चेतावनी भी दी।

Isha