ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर जड़ा ताला

5/18/2019 12:12:01 PM

खरखौदा (शर्मा): कुंडल के ग्रामीणों ने शराब ठेके का विरोध करते हुए उस पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण अनिल, राजेंद्र, स्वरूप, सतबीर, मेहताब, रमेश, बेगराज आदि ने बताया कि जिस स्थान पर ठेका खोला गया है वहां पर गांव की महिलाओं व राजकीय हाई स्कूल के विद्याॢथयों का आना-जाना होता है। साथ में एक मंदिर भी है। यह शराब का ठेका आबादी के अंदर होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष हैं।

ठेकेदार द्वारा 13 मई को शराब की पेटियां उतारी गई थीं, उसी दिन से ग्रामीणों ने शराब ठेके का विरोध जताते हुए एस.डी.एम. खरखौदा को लिखित में शिकायत दी थी लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में सहयोग न मिल पाने के कारण ग्रामीणों ने स्वयं ठेके को ताला लगाकर बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इसी बीच ठेकेदार रणबीर ने भी ग्रामीणों के पास पहुंचकर कहा कि ठेके को किसी अन्य स्थान पर बदल दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हो पाए। 

Isha