12 दिन बाद एक्स-रे सेवा हुई बहाल, मरीजों को मिली राहत

2/28/2020 4:19:06 PM

सोनीपत (स.ह.) : मरीजों के लिए राहत की खबर है कि नागरिक अस्पताल में एक्स-रे सेवा बहाल हो गई है। एक्स-रे मशीन ठीक होने के बाद मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब मरीजों को एक्स-रे की सेवा अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाएगी। हालांकि वीरवार को केवल 45 एक्स-रे ही हो पाए जबकि प्रतिदिन 60 से 70 एक्स-रे किए जाते हैं।

दरअसल, अस्पताल में गत 12 दिन पहले एक्स-रे की मास्टर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते एक्स-रे सेवा पूरी तहत ठप्प हो गई थी। ऐेसे में चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान एक्स-रे लिखे जाने पर मरीज निजी लैब में एक्स-रे कराने के लिए मजबूर थे। इस दौरान विभाग द्वारा एक्स-रे मशीन की मुरम्मत के लिए कई बार इंजीनियरों को बुलाया गया परंतु मशीन की मुरम्मत नहीं हो पाई थी। वीरवार को दोबारा से इंजीनियर को बुलाकर मशीन की मुरम्मत करवाई गई और एक्स-रे सेवा का चालू किया गया। एक्स-रे सेवा बहाल होने से मरीजों को राहत की सांस मिली।

Isha