गैस्ट हाऊस में रुका युवक मैनेजर की बाइक लेकर फरार

11/24/2017 4:01:57 PM

सोनीपत:ओल्ड डी.सी. रोड स्थित साई गैस्ट में 3 दिन रुकने के बाद एक युवक पैसे देने के बजाय मैनेजर की बाइक ही लेकर फरार हो गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बडौली निवासी संदीप कौशिक ने पुलिस को बताया कि वह साई गैस्ट हाऊस में मैनेजर के पद पर नियुक्त है। उनके गैस्ट हाऊस में गांव फरमाणा निवासी राजेश कुमार 9 नवंबर को रुकने के लिए आया था। उसके साथ एक महिला थी, जिसे वह अपनी पत्नी बता रहा था। संदीप ने बताया कि 11 नवम्बर को राजेश उसके पास आया और कहने लगा कि उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई है। 

उसे अस्पताल में जाना है और यह कहकर उसने मैनेजर से बाइक देने की मांग की। मैनेजर ने उसे बाइक की चाबी थमा दी। इस पर राजेश ने उससे 300 रुपए भी यह कह कर ले लिए कि वह अस्पताल से आकर बिल व बाइक के साथ उनके पैसे भी लौटा देगा। इस पर वह महिला को बाइक पर बैठाकर गैस्ट हाऊस से चला गया। संदीप ने बताया कि वह काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा लेकिन वह वापस नहीं आया। उसने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।