क्या आपने सुना हरियाणा की इस बेटी का गाना, You Tube पर मचा रहा धमाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:10 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला):देशभक्ति और सावन के महीने में कावड़ियों को समर्पित गीत 'फौजियों का भी राख्या कर ख्याल भोले' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देशभर में लोकप्रिय हो चुके इस गीत को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को टोहाना की रहने वाली मीनाक्षी वर्मा ने गाया है। इस गीत के माध्यम से मीनाक्षी ने देशभक्ति की भावना को दर्शाने का प्रयास किया है। उसने पंजाब केसरी टीवी से विशेष बातचीत में गीत से संबंधित कुछ पहलुओं को सांझा किया। 
PunjabKesari
फौज में कार्यरत थे पिता: मीनाक्षी
मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि उसके पिता फौज में कार्य करते थे। जब वे छुट्टी लेकर घर आने की तैयारी करते थे तो पूरे परिवार में जश्र का महौल होता था। लेकिन जब छुट्टी रद्द होने की जानकारी मिलती थी तो घर में मायूसी हो जाती थी।
PunjabKesari
इसलिए इस गीत के माध्यम से उन्होंने यह दर्शाने का काम किया है कि इन फौजी भाईयों का ख्याल भोले आपको रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस गीत को जनता खूब पंसद कर रही है।  देश की सरकार को भी चाहिए कि वो इन फौजी भाईयों का पूरा मान-सम्मान करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static