क्या आपने सुना हरियाणा की इस बेटी का गाना, You Tube पर मचा रहा धमाल

7/19/2017 12:10:31 PM

टोहाना (सुशील सिंगला):देशभक्ति और सावन के महीने में कावड़ियों को समर्पित गीत 'फौजियों का भी राख्या कर ख्याल भोले' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देशभर में लोकप्रिय हो चुके इस गीत को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को टोहाना की रहने वाली मीनाक्षी वर्मा ने गाया है। इस गीत के माध्यम से मीनाक्षी ने देशभक्ति की भावना को दर्शाने का प्रयास किया है। उसने पंजाब केसरी टीवी से विशेष बातचीत में गीत से संबंधित कुछ पहलुओं को सांझा किया। 

फौज में कार्यरत थे पिता: मीनाक्षी
मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि उसके पिता फौज में कार्य करते थे। जब वे छुट्टी लेकर घर आने की तैयारी करते थे तो पूरे परिवार में जश्र का महौल होता था। लेकिन जब छुट्टी रद्द होने की जानकारी मिलती थी तो घर में मायूसी हो जाती थी।

इसलिए इस गीत के माध्यम से उन्होंने यह दर्शाने का काम किया है कि इन फौजी भाईयों का ख्याल भोले आपको रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस गीत को जनता खूब पंसद कर रही है।  देश की सरकार को भी चाहिए कि वो इन फौजी भाईयों का पूरा मान-सम्मान करें।