जमीन के 70 लाख रुपए की ठगी मामले में 2 गिरफ्तार

2/17/2019 11:26:32 AM

यमुनानगर(ब्यूरो): सदर जगाधरी पुलिस ने जमीन बयाने के 70 लाख रुपए ठगी मामले में लेदाखास निवासी राजेंद्र सिंह व बुढेड़ी निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया है। गांव सलेमपुर बांगर के सुखदेव सिंह ने पुलिस को बताया था कि डेढ़ साल पहले 6 एकड़ जमीन बेची थी। यह सौदा बुढेड़ी के सुभाष ने करवाया था। विक्रम ने कहा कि लेदा खास के राजेंद्र की साढ़े 4 एकड़ जमीन पंजाब की पार्टी ने पसंद की है। इस जमीन को वह 90 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने के लिए तैयार है। जब विक्रम से मिलने के लिए कहा, तो उसने बाहर होने की बात कही और अपने साथी रघुवीर टोहाना को उनके पास भेज दिया। बाद में उन्हें सुभाष मिला और विक्रम के साथ सौदा करने की बात की।

इसके बाद लेदा खास के राजेंद्र व उनके लड़के कमल के साथ 68 लाख रुपए के हिसाब से सौदा तय कर लिया और एक नवम्बर 2017 की तारीख बयाना लिखवाने को तय कर ली। बाद में बयाने के तौर पर 50 लाख रुपए ले लिए। रजिस्ट्री की तारीख 29 जनवरी तय कर दी गई। रजिस्ट्री होने से पहले यह सौदा फाइनल होने की बात कहते रहे। इस तरह से लगातार रजिस्ट्री का समय आगे बढ़वाते रहे। बाद में उन्हें पता लगा कि इन लोगों ने गिरोह बना रखा है और जमीन का सौदा करवाने के नाम पर ठगी करते हैं। करीब 70 लाख रुपए उनके भी ठग लिए गए। जिस पर 19 अगस्त को केस दर्ज कर लिया गया था।

Deepak Paul