फर्जी आऊट गोइंग पास के मामले में 3 गिरफ्तार

7/29/2017 3:51:23 PM

यमुनानगर(सतीश):सदर यमुनानगर पुलिस ने फर्जी आऊट गोइंग पास के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 8 जुलाई को दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि आढ़ती योगेश उर्फ टिंकू, प्रिंटिंग प्रैस के मालिक अमित खन्ना व मिस्त्री राजेश को गिरफ्तार किया गया है।

हो रही थी फीस की चोरी
मामले की जांच करने एस.डी.एम.जगाधरी भारत भूषण कौशिक, मार्कीट कमेटी के सचिव मोहित वैरी, आर.टी.ए. विभाग से धर्मपाल, मंडी सुपरवाइजर अजय, रामपाल व थाना सदर प्रभारी नरेश शर्मा जांच के लिए गए थे। टीम ने जब आऊट गोइंग पास की जांच की तो वह नकली निकला। एक बार तो अधिकारी भी हैरान रह गए थे। इस पास के जरिए एक ट्राली पर औसतन 2 हजार रुपए की मार्कीट फीस की चोरी हो रही थी, यानी एक फैक्टरी मालिक 8 से 10 हजार रुपए की चपत मार्कीट कमेटी को लगा रहा था।

यह है मामला
लक्कड़ मंडी में मार्कीट कमेटी को फर्जी आऊट गोइंग पास बनाकर लाखों का चूना लगाया जा रहा है। इसी सिलसिले में 8 जुलाई को मंडी में चैकिंग की गई। 6 से अधिक ट्रालियों को आऊट गोइंग पास के साथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ये फर्जी तौर पर छपवाए गए थे जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।