जमानत पर आने के बाद फिर झगड़ा, 2 पर केस

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:41 PM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : गांव ससौली निवासी लोकेश ने फरकपुर पुलिस शिकायत में बताया कि उसका कुछ दिन पहले गांव के ही युवक इशांत उर्फ ईशु के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया। मगर उसके बाद से आरोपी उससे रंजिश रखने लगा। 16 जुलाई को वह श्मशान घाट के नजदीक के नजदीक से जा रहा था।

रास्ते में रंजिश के चलते इशांत ने अपने साथी मुकुल त्यागी के साथ मिलकर उस पर लोहे की रॉड व लाठी से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि इशांत ने कुछ समय पहले विष्णुनगर के ज्वैलर पर चाकू से हमला किया था, इस मामले में वह जमानत पर आया था।  इसके अलावा उसे हत्या के मामले में सजा हुई है और वह बेल पर है। उधर, फर्कपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही ईशु को गिरफ्तार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static