अमित शाह को व्यापारी व वैश्य समाज के खिलाफ बयान देने पर माफी मांगनी चाहिए: बजरंग

12/14/2018 2:06:58 PM

यमुनानगर(ब्यूरो): अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि राजस्थान चुनाव प्रचार जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने व्यापारी व वैश्य समाज की तुलना चोरों से की थी जिससे देश के व्यापारियों में रोष है। अमित शाह को अपने बयान पर देश के व्यापारियों से माफी मांगनी चाहिए व स्पष्टीकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह ने व्यापारियों से माफी नहीं मांगी तो देश का व्यापारी, उद्योगपति व वैश्य समाज भारतीय जनता पार्टी का खुला विरोध करेगा।

गर्ग ने कहा कि जो व्यापारी व उद्योगपति दिन-रात मेहनत करके केंद्र व प्रदेश सरकार को लाखों रुपए टैक्स भरने का काम कर रहा है। आज केंद्र सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व्यापारी व उद्योगपतियों को चोर कहकर देश का अपमान कर रहे हैं। अगर सरकार ने अपनी व्यापारी विरोधी नीतियों को नहीं बदला और अमित शाह ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो देश का व्यापारी भाजपा को घर बिठाने का काम करेगा।

Deepak Paul