योगा टीचर हत्या के आरोपी गिरफ्तार, चचेरे भाई ने घोंपा था चाकू

7/27/2017 3:00:53 PM

यमुनानगर,: योगा टीचर हत्याकांड के 36 घंटे के भीतर सी.आई.ए.-टू ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि 3 को एक दिन के रिमांड पर लिया है।बता दें कि 23-24 जुलाई की रात माली माजरा के रविश काम्बोज जोकि स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में योगा टीचर था, की हत्या कर दी गई थी। सुबह उसका शव गन्ने के खेत में मिला था। शाखा इंचार्ज इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने अधिवक्ता वीरेंद्र उर्फ मोनू वासी माली माजरा, मोंटी वासी माली माजरा, पपन राणा वासी अमादलपुर व कुलदीप काम्बोज वासी भूखड़ी को आरोपी बनाया था। प्रारंभिक जांच में पाया कि रंजिश के कारण ही हत्या हुई है। 23 जुलाई को छुट्टी थी। रविश और वीरेंद्र एक साथ थे। 

बताया जा रहा है कि इन्होंने शराब पी थी। इस दौरान मोंटी और कुलदीप बाइक से अमादलपुर नहर पुल के पास आए। किसी बात को लेकर इनकी रविश से बहस हो गई। इसके बाद मोंटी और कुलदीप अमादलपुर पपन राणा के घर चले गए। यहां से चाकू-तलवार लेकर पपन राणा सहित वापस उसी स्थान पर आए। उसके बाद तू-तू, मैं-मैं हुई और मोंटी ने चाकू से रविश पर 3 वार किए। लहूलुहान स्थिति में वह गांव की और भागने लगा लेकिन अधिक खून बहने के कारण गन्ने के खेत में गिर गया। ध्यान रहे आरोपी मोंटी मृतक रविश का चचेरा भाई है।