वध के लिए ले जा रहे 7 गौ वंश करवाए मुक्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2015 - 06:29 PM (IST)

यमुनानगर, (सरनदीप) : गौ रक्षकों व पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गौ तस्करी के संयुक्त अभियान के दौरान देर रात यमुना किनारे से पैदल वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जा रहे 7 गौ वंश को मुक्त करवाया गया है, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए। 

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने तस्करों की रातभर तलाश की, लेकिन तस्कर मिले नहीं। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए गौ रक्षा दल के प्रांतीय संयोजक रोहित चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वे संयुक्त रूप से तस्करों की तलाश कर रहे थे कि गांव मकारमपुर के पास उन्हें यमुना किनारे पैदल गौ वंश को ले जाते तस्कर दिखाई दिए। इस रास्ते से बड़ी संख्या में गौ तस्करी हो रही है। जैसे ही गौ तस्करों को ललकारा गया तो मौके से भागने में सफल हो गए और 7 गौ वंश को वहीं छोड़ गए। 
 
पुलिस व गौ रक्षकों ने आसपास के क्षेत्र में तस्करों की पूरी रात तलाश की, लेकिन तस्करों का कोई अता पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि इस गांव में यू.पी. के गौ तस्कर आते हैं और यहां के तस्करों से मिलकर बड़ी मात्रा में तस्करी करते है। इन गौ तस्करों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस काम में वे जनता का सहयोग जरूरी है, ताकि तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर अंकुश, तनूज, हरीश व सन्नी राणा आदि मौके पर उपस्थित थे।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static