प्लाईवुड फैक्टरी के मजदूरों में मची भगदड़ से एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2015 - 08:35 PM (IST)

यमुनानगर (सरनदीप) : रादौर-यमुनानगर मार्ग पर दोपहर के समय आयकर विभाग की टीम एशियन प्लाईवुड इंडस्ट्री दामला पहुंची। टीम ने पहुंचते ही खाते व फाइलें चेक करनी शुरू कर दीं। अचानक प्लाईवुड फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर फाइलें व कागजात उठाकर ले गए। रिकार्ड को उठाकर ले जा रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई।इससे फैक्टरी में काम करने वाले कमल किशोर सिंह की फैक्टरी के बाहर सड़क पर गिरने से मौके पर मौत हो गई। 

मौके पर उपस्थित अन्य मजदूरों ने बताया कि कमल किशोर सिंह हांफ रहा था और सांस चढऩे के कारण गिर गया। मजदूर की मौत की सूचना पाकर डीएसपी अजय राणा, रादौर थाने के प्रभारी वीरेन्द्र राणा व सदर थाना पुलिस यमुनानगर के प्रभारी सुभाष पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस व आयकर विभाग की टीम प्लाईवुड फैक्टरी के मुख्य गेट पर जमा थी और पूरे मामले की जांच चल रही थी।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static