प्रतिबंध के बावजूद खुले में काटा जा रहा चिकन और मीट, सेहत से खिलवाड़

6/17/2019 7:12:24 PM

यमुनानगर (सतीश): 22 साल पहले आबाद हुई इंडस्ट्रियल एरिया की मीट मार्कीट में नियमों की अनदेखी की जा रही है। यहां पर प्रतिबंध के बावजूद खुले में मीट और चिकन काटा जा रहा है। ये हाल तब है जब 5 दिन पहले 12 जून को निगम के सी.एस.आई. ने यहां छापामारी की थी। 3 कटे हुए बकरों सहित औजारों को भी जब्त किया था। दावा किया था कि जिनसे कटे बकरे बरामद हुए हैं उनके खिलाफ धारा-309 के तहत कार्रवाई की जाएगी। धारा-309 के तहत केवल 500 रुपए का जुर्माना है। 

अब सवाल ये है कि ये मीट मार्कीट चिकन बेचने के लिए है न कि चिकन और मीट काटने के लिए। फिर किसकी शह पर यह काम हो रहा है। इतना ही नहीं यहां पर दिन और रात में चिकन और मीट के साथ सरेआम शराब परोसी जा रही है। 

Shivam