गौ रक्षकों ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, तस्करों से करवाया गौवंश को मुक्त

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 04:34 PM (IST)

यमुनानगर : गौ रक्षा सदस्यों को एक सूचना मिली कि मुकारमपुर गांव के सद्दाम व प्रमाल उर्फ शमशेर काफी लम्बे समय से गऊ तस्करी का काम कर रहे हैं, जोकि गुरुवार को गौवंश को मुकारमपुर गांव से बीबीपुर घाट से होते हुए यमुना के रास्ते वध के लिए यू.पी. ले जाएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मलिकपुर खादर निवासी आनंद शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी गुप्त सुत्रों से मिली और उन्होंने यह जानकारी प्रदीप पुत्र बद्री प्रसाद हरिपुर जाटान को दी ताकि वे पुलिस को इसकी जानकारी दे और टॉस्क फोर्स के साथ यहां पहुंचे। इसके बाद गऊ रक्षा सदस्यों ने बीबी पुर घाट पर नाकाबन्दी की। कुछ समय बाद दो तस्कर गौवंश को बेरहमी से मारते-पीटते नजर आए तो हमारे आवाज देने पर तस्कर गऊवंशों को छोड कर वहां से भाग गए। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना बुडिय़ा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोके पर पकड़ी गई 1 अमरीकन गऊ व 1 अमरीकन बछडें को गौशाला पहुंचा दिया गया। इस मौके पर नीरज कुमार, लाभ सिंह, सिपाही रवींद्र कुमार, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, परवीन कुमार उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static