हंसी-हंसी में मैसेज देगा नाटक ''किस्सा वियाह दा'', पंजाबी कलाकार दिखाएंगे जलवा

12/17/2015 4:34:25 PM

यमुनानगर (सुमित ओबरॉय): पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार ''किस्सा वियाह दा'' में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। ये नाटक हास्य से भरपूर है और साथ ही इसमें समाज की सच्चाई को भी दर्शाया गया है। इस नाटक के निर्देशक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर केडी ने बताया कि ये नाटक रंगमंच में कई आयाम स्थापित करेगा।

इस नाटक में ''पिंड दिया गलियां'' से फेम हासिल कर चुके गुरजीत और ''कुड़ी पंजाब दी ''से फेम पा चुकी पंजाबी अदाकारा जसपिंदर चीमा और ''कुमकुम'' से फेम पा चुके सनी अपनी अदाकारी दिखाएंगे। इस नाटक के लेखक डॉ संजीव चौधरी ने बताया कि ''किस्सा वियाह दा'' हास्य से भरपूर एक ऐसा नाटक है जो हास्य के साथ-साथ समाज के हर पहलू को दर्शाता है। और जल्द ही इसके कई शो होंगे जो कि चंडीगड़ और अमृतसर के साथ-साथ कई और राज्यो में होंगे। ये सारी जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।