मानसिक परेशानी के चलते, मजदूर ने क्वार्टर में लगाया फंदा

11/29/2017 2:46:15 PM

यमुनानगर:24 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर ने फैक्टरी में बने क्वार्टर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यू.पी. के गोरखपुर निवासी राकेश कुमार 24 मानकपुर स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम किया करता था। पिछले दिनों से राकेश काफी परेशान दिखाई दे रहा था। राकेश के जीजा हरीश भी इसी फैक्टरी में काम किया करता था। जीजे द्वारा उससे कई बार उसकी परेशानी का कारण पूछा गया था लेकिन वह इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं था। 

हरीश ने बताया कि राकेश सुबह के दौरान फैक्टरी में काम पर आया था। दोपहर खाने के समय वह फैक्टरी में बने क्वार्टर में खाना खाने गया था। लेकिन वापस नहीं आया। जब राकेश के जीजा ने उसे फैक्टरी में नहीं देखा और बार-बार फोन करने पर कोई उत्तर नहीं आया तो हरीश ने किसी अन्य व्यक्ति को राकेश के क्वार्टर पर भेजा। जहां पता चला की क्वार्टर अंदर से बंद है और कोई जवाब नहीं आ रहा है। बाद में उन्होंने जैसे तैसे क्वार्टर को खोला तो उन्होंने देखा की राकेश ने क्वार्टर में लगे पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।