जांच के दौरान अल्ट्रासाऊंड मशीन को किया सील
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 06:13 PM (IST)

यमुनानगर, (सरनदीप सिंह) : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को अचानक नियमित जांच के लिए एक टीम रादौर स्थित रामा नर्सिंग होम पर पहुंची। वहां मौजूद अल्ट्रासाऊंड केन्द्र में खामिया पाए जाने पर विभाग द्वारा अल्ट्रासाऊंड केन्द्र को सील कर दिया गया। विभाग ने पी.सी.पी.एन.डी एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय गर्ग के निर्देशानुसार बेटी बचाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सी.एम.ओ डॉ. वी.के जैन व एम.ओ रादौर डॉ. कुलप्रीत रादौर स्थित रामा नर्सिंग होम पर नियमित जांच के लिए पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब यहां पहुंची तो यहां मौजूद अल्ट्रासाऊंड केन्द्र का दरवाजा खुला हुआ था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि अल्ट्रासाऊंड केन्द्र की जो मान्यता ली गई है वह पंजाब से है। यह हरियाणा में मान्य नहीं है।अस्पताल प्रबंधन के पास अल्ट्रासाऊंड करवाने आने वाले मरीजो की सूची भी सही नहीं थी। अल्ट्रासाऊंड केन्द्र पर मिली इन खामियो के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाऊंड केन्द्र को सील कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. विजय गर्ग ने बताया कि सरकार बेटी बचाओ अभियान के तहत नियमित तौर पर सभी क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है। जगह जगह अल्ट्रासाऊंड केन्द्रों पर जांच की जा रही है। जहां पर भी इस प्रकार की कमियां पाई जाती हैं उनके अल्ट्रासाऊंड केन्द्रो को सील किया जा रहा है। विभाग कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी को भी इस प्रकार के कार्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए नियमों की जो भी अवमानना करेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।