गन्नौर मंडी को विकसित करने के प्रयास जारी: धनखड़

3/8/2018 1:53:01 PM

चंडीगढ़(धरणी): कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा के सवाल पर कृषि व किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार गन्नौर में लगभग 600 एकड़ क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी व सब्जी मार्कीट विकसित करने पर पिछले 3 वर्षों से गम्भीरता से कार्य कर रही है व चीन की रंगीस की मंडी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

इसके लिए स्पैशल पर्पज व्हीकल गठित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जून 2012 में इस मंडी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई थी, परंतु पिछली सरकार के अहंकार के कारण इसका परियोजना सलाहकार बीच में ही कार्य छोड़कर चला गया और यह मामला लटका रह गया।