बिजली सप्लाई अधिक आने से जले उपकरण, गाय को भी लगा करंट

7/19/2018 12:41:50 PM

रादौर (रविन्द्र): बिजली की सप्लाई अधिक आने से शहीद भगत सिंह कालोनी में 2 घरों के पंखे व इन्वर्टर जल गए। बिजली की तार टूटकर समीप बंधी गाय के ऊपर भी गिरने से करंट लग गया। बिजली उपकरण जलने से प्रभावित लोगों को हजारों रुपए का नुक्सान पहुंचा है।

 जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों को दी। कस्बा वासियों का कहना है कि अक्सर इस प्रकार बिजली अधिक आने से उनके बिजली उपकरण जल जाते हैं। भगत सिंह कालोनी निवासी रवि व वीशू ने बताया कि उनकी कालोनी में सिलीकलां फीडर के इंडियन स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से हो रही है।

 बुधवार को दोपहर के समय अचानक बिजली तेज आने से उनके घर के पंखे व इन्वर्टर जल गए। इस दौरान वीशू के घर में गाय के पास लगे पंखे की तार भी टूटकर गाय के ऊपर गिर गई। जिससे गाय को भी करंट लगा लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बिजली तेज आने की समस्या पहली बार नहीं हुई, अक्सर इस प्रकार की समस्या होती रहती है।  उन्होंने मांग की है कि समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए।
 

Deepak Paul