फूड प्वायजनिंग से किसान की मौत

10/12/2019 4:22:41 PM

यमुनानगर (ब्यूरो) : खिजराबाद के लाहौरी वाला का 26 वर्षीय किसान रजनीश अपनी रिश्तेदारी चोली गांव में शादी में शामिल होने गया था। रात के समय वह अपनी कार से घर लौट रहा था। जब नत्थनपुर के नजदीक पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। जांच अधिकारी के मुताबिक रजनीश ने शादी में ड्रिंक कर ली।

उसके बाद उसे फूड प्वायजनिंग हो गया। उसने अपने जानकार से घर फोन करवाया तो परिवार उसे मौके से निजी अस्पताल में ले गया। प्राथमिक जांच में डाक्टरों को लगा कि शायद उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। हालांकि यह फूड प्वायजनिंग थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छछरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 174 के तहत पोस्टमार्टम करवाया। शव परिवार को सौंप दिया। जांच अधिकारी एस.आई. रामफल का कहना है कि मृतक के सगे भाई और अन्य रिश्तेदारों ने अपनी तसल्ली कर ली है। सगे भाई के बयान के आधार पर धारा-174 की कार्रवाई की गई। 

Isha