नाबालिगा की गलत वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल,मामला दर्ज

11/26/2017 4:04:17 PM

यमुनानगर(का.प्र.):सी.टी. पुलिस ने आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला साइबर सेल से शहर पुलिस को प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा की लड़की की गलत वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड की गई है। शहर की महिला ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र महज 14 साल है। इससे पहले भी 28 अक्तूबर 2016 को धारा-67 ए, 120-बी व पोस्को एक्ट के तहत महिला थाने में मामला दर्ज करवाया हुआ है। 

महिला का कहना है कि उसकी बेटी की वीडियो फिर से यू-ट्यूब पर वायरल की गई है। जिस कारण प्रार्थी व उसके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला के मुताबिक 30 जनवरी को भी इस बारे एक शिकायत दी गई थी। उन्होंने कम्प्यूटर मोबाइल के आई.पी. एड्रैस खोजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही साथ महिला ने वीडियो को यू-ट्यूब से हटाने की मांग भी की है। उधर, थाना शहर प्रभारी डा. सुनील रावत ने बताया कि आई.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है।