आयुष्मान भारत योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में रोष

4/17/2019 5:01:54 PM

यमुनानगर (नेहा): गांव झूरमाजरा के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ न मिलने को लेकर गांव के सरपंच और पंच मंगलवार को सी.एम. विंडो पर शिकायत देने पहुंचे। सरपंच ने बताया कि उनके गांव के स्थायी निवासियों को सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ स्कीम के तहत कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह स्कीम अप्रैल, 2018 से पूरे भारत में लागू की जा चुकी है। सभी आॢथक दृष्टि से कमजोर परिवारों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। उनके गांव के सभी लोग गांव के आदि वासी हैं और अनुसूचित जाति के संबंध रखते हैं।

सभी लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। इस योजना के बारे में जब उन्हें पता चला तो दूसरे गांवों में यह सुविधा दिए जाने का भी पता चला। गांव के सरपंच दाताराम ने बताया कि जब उन्होंने अपने गांव के इस संबंध में रिकॉर्ड सूची देखी तो उन्हें पता चला कि उनके गांव के लगभग 150 परिवारों के लोगों को इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह उनके गांव वासियों के साथ धोखा व अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे भी भारत वर्ष के स्थायी निवासी हैं, तो उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत के माध्यम से गुहार लगाई कि उनके गांव के लोगों के साथ भेदभाव न किया जाए। उनके गांव के लोगों को भी योजना का लाभ दिया जाए। 

Shivam