किसानों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं : रतन

7/15/2018 6:11:02 PM

यमुनानगर (ब्यूरो): भारतीय किसान संघ की बैठक खानपुर में जिला सचिव सिंटू राणा के आवास पर रतन सिंह देवधर की अध्यक्षता में हुई,जिसमें मुख्य रूप से गन्ने के भुगतान की समस्या को उठाया गया। रतन सिंह ने कहा कि आज चीनी के भाव 35 से 36 रुपए प्रति किलो चल रहा है लेकिन किसानों का गन्ने का भुगतान पिछले 3 महीने से ऊपर समय से रुका हुआ है जो लगभग 136 करोड़ रुपए बनता है। चीनी के इस भाव में भी शूगर मिल अगर किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं कर रहा है तो कही न कही मिल की नीयत में खोट है और सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसानों की ओर से सरकार का उदासीन रवैया ठीक नहीं है। 

किसानों के गन्ने का भुगतान चाहे मिल करे या सरकार करवाए लेकिन भुगतान जल्द से जल्द हो जाना चाहिए।  सुरेंद्र सिंह संगठन मंत्री ने कहा कि सरकार और साहूकार मिल कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। अगर ये रवैया ऐसे ही चलता रहा तो किसानों ने जैसे पहले दूसरी सरकारों को सबक सिखाने का काम किया, इस सरकार का भी यही हाल होगा। इस पेमैंट के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ सोमवार 16 जुलाई को किसान भवन यमुनानगर में एक बैठक करने जा रहा है जिसमें सभी किसान भाइयों को आमंत्रित किया जाता है।  इस बैठक में  पंडित लख्मीचंद, रामबीर सिंह, विकास राणा, राजकुमार, मदन सिंह, धूम सिंह, प्रताप सिंह, मोहकम सिंह, ठाट सिंह, विनोद राणा, वेद प्रकाश, राजपाल सिंह व विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
 

Deepak Paul