गुर्जर बाेले,बिजली के बढ़े दाम वापस लेने में कोई दिक्कत नहीं

10/10/2015 1:07:40 PM

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय) : एक तरफ पूरे प्रदेश में बिजली के बढे दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सरकार द्वारा भी इस बारे में बिजली विभाग पर करोड का कर्ज होने का हवाला दिया जाता है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बिजली के बढ़े दामों को प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा आवाज उठाए जाने के सवाल पर उनका कहना है कि सरकार को बिजली के बढ़े दाम वापस लेने में कोई दिक्कत नहीं है।  कई बार कंपनी खुद ही सरकार को बिना बताए ही रेट बढ़ा देती है।

विधानसभ अध्यक्ष की माने को आगे बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल जो दाम बढ़ाए गए हैं उस पर भी पुर्नविचार किया जाएगा। बिजली के बढ़े दामों पर इनेलो और कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का काम कर रहे हैं। 
 कंवरपाल गुर्जर के अनुसार बिजली निगम ने कुछ रेट बढ़ाया था, जोकि छह-सात माह का इक्ट्ठा लिया गया है। उनके अनुसार सरकार ने स्लैब प्रणाली में बदलाव कर ठीक काम किया है। अब 500 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को भी एक मुश्त राशि अदा करनी पड़ेगी, जोकि ठीक है।