निर्धारित मानदंड पूरा करने पर अपग्रेड होंगे स्कूल : रामबिलास

5/25/2017 6:11:52 PM

चंडीगढ़(संघी):शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो भी सरकारी स्कूल अपग्रेड करने के लिए निर्धारित मानदंड पूरा करेगा, उस स्कूल को ही अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार हर सुविधा देने को कृतसंकल्प है। जहां जरूरत होगी वहां छात्राओं के लिए राज्य परिवहन रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी व छात्रावास खोले जाएंगे। शिक्षामंत्री यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं की पढ़ाई पर विशेष बल दे रही है। गत 10 फरवरी को एक साथ 21 कालेजों की स्थापना की गई थी जिनमें से अधिकतर कन्या कालेज हैं। उन्होंने राज्य की शिक्षा नीति को देशभर के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक समेत 8 राज्यों ने हमारी अध्यापक स्थानांतरण नीति से प्रभावित होकर उसको अपनाने में रुचि दिखाई है। अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परिक्षाओं में नकल पर काफी अंकुश लगाया गया है व बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है।