अतिथि अध्यापकों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

10/18/2016 4:18:55 PM

यमुनानगर: सोमवार को जिले भर के सैंकड़ों अतिथि अध्यापक स्कूल से छुट्टी करने के पश्चात उपायुक्त कार्यालय में एकत्रित हुए और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसे पहले सभी अध्यापक अनाज मंडी में एकत्रित हुए। 

 

उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 के नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश के सभी अतिथि अध्यापकों को स्थायी किया जाएगा। मगर 2 वर्ष पूरा होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को पक्का नहीं किया गया। 

 

उनका कहना था कि अतिथि अध्यापक पिछले 10 वर्षों से कम वेतन पर काम करने को विवश हैं ओर उन्हें मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। वर्तमान सरकार के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 2 वर्ष पहले उनके आंदोलन के बीच जाकर यह आश्वासन दिया था कि भाजपा के सत्ता में आते ही उन्हें स्थायी कर उन्हें एरियर भी दिया जाएगा। जबकि दूसरे राज्यों में प्रदेश सरकारें विशेष नीति बनाकर कच्चे कर्मचारियों को स्थायी कर रही है।