शार्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

10/24/2016 4:14:08 PM

यमुनानगर: कस्बा बिलासपुर के बस स्टैंड के नजदीक शनिवार की देर रात्रि 1 करियाने की दुकान में बिजली के शार्ट-सर्किट से इन्वर्टर फट जाने से दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पास की दुकानों में भी आग बहुत भारी तबाही मचा सकती थी। 

 

दुकान मालिक रमन मखीजा ने बताया कि बिलासपुर साढौरा रोड पर बस स्टैंड के पास उसकी करियाना व पान भंडार की दुकान है वह अपंग आदमी है। हर रोज की तरह शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। उसकी दुकान के पड़ोसी नरेश कुमार ने रात्रि करीब 1 बजे उसे फोन पर सूचना दी की उसकी दुकान से बहुत अधिक धुआं निकल रहा है व आग की लपटें दिखाई दे रही है। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया। दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि उसकी दुकान में रखे 3 फ्रिज, करियाने का सारा सामान व अन्य सामान सहित करीब 5 लाख रुपए का सामान राख हो चुका है।